शरद पवार को लोकसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने माना-अजित गुट ही असली NCP
Big Blow to Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई में बड़ा मोड़ आ गया, दरअसल चुनाव आयोग ने माना है कि अजित पवार गुट ही असली NCP है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई में बड़ा मोड़
Big Blow to Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की लड़ाई को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग (EC) ने अपना फैसला सुनाया है जो शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, मंगलवार को चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाया है और अजित पवार गुट के पक्ष में फैसला सुनाया और अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी बताया है।
गौर हो कि ये लड़ाई लंबे समय से चुनाव आयोग के पास चल रही थी इसको लेकर शरद पवार की तरफ से तमाम दलीलें भी रखी गई थीं। लेकिन वो सब काम नहीं आया और अजित गुट को बड़ी जीत मिली है।
अजीत पवार को 'NCP का नाम और प्रतीक' सौंप दिया
चुनाव आयोग ने अजित गुट को असली एनसीपी मानते हुए उन्हें 'एनसीपी का नाम और प्रतीक' सौंप दिया ध्यान रहे कि चुनाव आयोग ने एनसीपी के इस मामले को लेकर कई सुनवाई की और इसपर अपना फैसला सुनाया है।
चुनाव आयोग के सामने दोनों गुटों ने अपनी-अपनी बातें रखीं
बताते हैं कि शरद पवार गुट समय रहते इस पर कोई फैसला नहीं ले सका जिसके चलते अजित गुट के हाथों सफलता लगी, साल 2023 के जुलाई में अजित पवार अपने समर्थकों समेत एनडीए में शामिल हुए थे जिसके बाद अजित पवार ने पार्टी पर अपना दावा ठोंका था बाद में यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया आयोग के सामने दोनों गुटों ने अपनी-अपनी बातें रखीं लेकिन आखिरकार फैसला अजीत पवार के पक्ष में ही गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited