Shiv Sena Symbol पर संग्राम! खफा उद्धव ने EC का लिखा खत, कहा- शिवसेना बालासाहब ठाकरे दे दें नाम
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव गुट को मुंबई के अंधेरी ईस्ट में होने वाले उपचुनाव में अब अलग नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करना होगा। एकनाथ शिंदे गुट को भी अब अलग सिंबल चुनना होगा। जून में शिवसेना के बंटवारे के बाद से दोनों गुट एक-दूसरे पर बाल ठाकरे की विरासत को कलंकित करने का आरोप लगाते रहे हैं।
चुनाव आयोग ने शिवसेना (Shiv sena) के चुनावी चिह्न को फ्रीज कर दिया है। जिसके बाद से एकनाथ शिंदे और उद्धव गुट को अब अलग-अलग चुनाव चिह्न चुनना पड़ेगा। वहीं खबर है कि उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे देने की मांग की है
इससे पहले आयोग के फैसले पर उद्धव गुट ने नाराजगी जताई थी, वहीं शिंदे गुट इस फैसले का स्वागत कर रहा था। ठाकरे के वफादार महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अम्बादास दानवे ने कहा कि निर्वाचन आयोग को उपचुनाव के लिए अंतरिम आदेश जारी करने के स्थान पर समेकित फैसला लेना चाहिए था। उन्होंने पीटीआई से कहा- यह अन्याय है।
वहीं शिवसेना के सांसद और उद्धव ठाकरे समर्थक अरविंद सावंत ने शनिवार को इस फैसले के लिए चुनाव आयोग से नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान का "मजाक" बनाया जा रहा है। चुनाव आयोग के फैसले पर निशाना साधते हुए अरविंद सावंत ने कहा- "जिस तरह से उन्होंने हमारे चुनाव चिह्न को फ्रीज किया है, उसे देखते हुए अदालती कार्यवाही और जांच होनी चाहिए। देश में क्या हो रहा है? संविधान का मजाक बनाया गया है।"
अब अंधेरी ईस्ट में होने वाले उपचुनाव के लिए दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिह्नों का चुनाव करना पड़ेगा। शिवसेना में टूट के बाद ठाकरे गुट और शिंदे गुट के लिए यह पहली चुनावी परीक्षा है। दिलचस्प बात यह है कि आगामी मुकाबला ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े और भाजपा के बीच है। शिंदे गुट चुनाव नहीं लड़ रहा है। इस चुनाव से पहले ही चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न फ्रीज करके उद्धव गुट को झटका दे दिया है। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब उद्धव गुट आगे की लड़ाई कोर्ट में लड़ने की तैयारी कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited