EC ने शिवसेना का चुनाव चिह्न किया फ्रीज, अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएगा उद्धव गुट
Shiv Sena Symbol: शिंदे गुट की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के पार्षद मुरजी पटेल को उतारने का फैसला किया है। ये चुनाव रमेश लटके के निधन के कारण हो रहा है। वहीं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना के उद्धव गुट के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को उपचुनाव के लिए कार्यक्रम को घोषणा की थी। मतगणना छह नवंबर को होगी।
मुख्य बातें
- उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका
- चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिह्न किया फ्रीज
- चुनाव आयोग ने शिंदे-ठाकरे से नया चुनाव चिन्ह चुनने को कहा
Shiv Sena Symbol: चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को शिवसेना के 'धनुष और तीर' वाले चुनाव चिह्न को फ्रीज कर दिया और एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे खेमे को एक नया चुनाव चिन्ह चुनने को कहा। वहीं अब उद्धव गुट मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएग और वहां अपना आवेदन दाखिल करेंगे। अनिल देसाई वहां की लीगल टीम से जुड़ेंगे। इससे पहले चुनाव आयोग ने एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि अंधेरी पूर्व उपचुनाव में दोनों समूहों में से किसी को भी 'शिवसेना' के लिए आरक्षित चुनाव चिह्न धनुष और तीर का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिह्न किया फ्रीज
चुनाव आयोग ने शिंदे-ठाकरे से नया चुनाव चिन्ह चुनने को कहा
चुनाव आयोग ने अंतरिम फैसले में कहा कि महाराष्ट्र उपचुनाव में शिवसेना के दोनों गुट नए नामों का चयन कर सकते हैं, उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने दोनों से कहा है कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नए नाम और चुनाव चिन्ह सुझाएं। चुनाव आयोग दोनों गुटों द्वारा सुझाए गए नामों और चुनाव चिन्हों में से उन्हें किसी एक का उपयोग करने की अनुमति देगा। चुनाव आयोग क ये आदेश उस समय आया है जब चुनाव आयोग ने शिवसेना के ठाकरे गुट को राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के 'धनुष और तीर' के चुनाव चिह्न पर प्रतिद्वंद्वी शिंद गुट की ओर से किए गए दावे पर शनिवार तक जवाब देने को कहा था।
वहीं उद्वव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि खोकेवाला देशद्रोहियों ने आज शिव के नाम और प्रतीक को ठिकाने लगाने का घिनौना और बेशर्म काम किया है। इसे महाराष्ट्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। लड़ेंगे और जीतेंगे! हम सच्चाई के पक्ष में हैं! सत्यमेव जयते!
अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव नजदीक आने पर शिंदे गुट ने शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 'धनुष और तीर' चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की गई थी। शिंदे गुट की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के पार्षद मुरजी पटेल को उतारने का फैसला किया है। ये चुनाव रमेश लटके के निधन के कारण हो रहा है। वहीं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना के उद्धव गुट के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को उपचुनाव के लिए कार्यक्रम को घोषणा की थी। वहीं मतगणना छह नवंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited