Haryana Election: निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज, कह दी ये अहम बात

haryana assembly elections: चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोपों को खारिज किया है साथ ही कांग्रेस से एक अहम बात भी कही है।

निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज

मुख्य बातें
  • निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव में अनियमितता से संबंधित कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया
  • कहा कि पार्टी पूरे चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता के बारे में उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है
  • निर्वाचन आयोग कांग्रेस से आग्रह करता है कि पार्टी की लंबी और शानदार रुतबे के अनुरूप ठोस कदम उठाए

Haryana Assembly Elections: निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितता से संबंधित कांग्रेस के आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी पूरे चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता के बारे में उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है, जैसा उसने अतीत में किया था।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे एक पत्र में आयोग ने कहा, 'किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल से इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती है। आयोग देश में चुनावी लोकतंत्र को बनाए रखने और मजबूत करने में राजनीतिक दलों के सुविचारित नजरिये की गंभीरता की सराहना करता है और आश्वासन देता है कि वह समय पर शिकायत निवारण के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।'

आयोग ने कहा कि 'एक बार फिर' उसे उसका उल्लेख करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि किसी भी वैधानिक चुनावी कदम से समझौता किए जाने का 'कोई सबूत नहीं’’ होने के बावजूद कांग्रेस चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता के बारे में उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है, जैसा उसने अतीत में किया था।

End Of Feed