चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बयान को बताया 'बेतुका'; कहा- औसत से भी कम है 2 घंटे में 65 लाख वोटिंग

Rahul Gandhi Maharashtra Elections Remarks: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे पर महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर चुनाव आयोग का बयान सामने आया है। चुनाव आयोग ने कहा कि हर एक पोलिंग बूथ पर राजनीतिक दलों द्वारा ही नामित किए गए पोलिंग एजेंट के सामने वोट डाले गए।

Rahul Gandhi Podcast

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Rahul Gandhi Maharashtra Elections Remarks: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे पर महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर चुनाव आयोग का बयान सामने आया है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में 6 करोड़ 40 लाख 87 हजार 588 मतदाताओं में वोट डाले। इसका औसत निकालें तो प्रति घंटे 58 लाख वोट डाले गए। ऐसे में दो घंटे में 65 लाख वोट डाला जाना औसत से भी कम है।

'राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट ने नहीं किया कोई ऐतराज'

चुनाव आयोग ने कहा कि हर एक पोलिंग बूथ पर राजनीतिक दलों द्वारा ही नामित किए गए पोलिंग एजेंट के सामने वोट डाले गए। यहां तक की कांग्रेस के किसी भी पोलिंग एजेंट ने वोटिंग प्रतिशत को लेकर वोटिंग के अगले दिन किसी रिटर्निंग ऑफिसर से कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की तैयारी तय कानून के मुताबिक की गई है। यह तो चुनाव से पहले या फिर प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची का रिवीजन किया जाता है। और इसकी फाइनल कॉपी सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर की राजनीतिक पार्टियों से भी साझा की जाती है।

कानून के मुताबिक होते हैं चुनाव

चुनाव आयोग ने यह साफ किया है कि देश में हर चुनाव कानून के मुताबिक कराया जाता है। यही नहीं जितने बड़े पैमाने पर निर्बाध तरीके से चुनाव भारत में होते हैं उसे पूरी दुनिया जानती मानती है।

यह भी पढ़ें: राहुल के बयान पर घमासान, BJP ने घेरा तो कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा- हमें चुनाव आयोग पर है संदेह

राहुल गांधी के बयान पर चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी तरह की गलत जानकारी फैलाने से न सिर्फ कानून व्यवस्था के खिलाफ अनादर का भाव प्रदर्शित होता है, बल्कि उन हजारों राजनीतिक दलों के हजारों प्रतिनिधियों का अपमान और लाखों मतदान कर्मियों का हौसला भी गिराता है, जो बिना थके साफ सुथरा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि मनचाहा परिणाम न आने के बाद चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर आरोप लगाना पूरी तरह से बेतुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited