विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

Election Commission of India To Announce Assembly Election Dates: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा। भारतीय निर्वाचन आयोग आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभाओं के लिए आम चुनाव का चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

ECI

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज।

Assembly Elections 2023: निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे करेगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है जिसमें वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल का ऐलान

दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में चुनाव आयोग इन पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा। इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के लिए इन विधानसभा चुनावों की अहमियत काफी अधिक है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।

इन तीन राज्यों पर होगी सभी की निगाहें

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को काफी अहम माना जा रहा है। ये तीनों राज्य हिंदी बेल्ट में आते हैं। हालांकि दक्षिण भारत के तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को भी कई मायनों में अहम माना जा रहा है। मणिपुर हिंसा के बाद ये चुनाव पूर्वी भारतीयों की पसंद को समझाएगा।

क्या कहता है किस राज्य का सियासी गणित?

मध्य प्रदेश
इस राज्य में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो जाएगा।
राजस्थान
इस राज्य में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी 2024 में खत्म हो जाएगा।
छत्तीसगढ़
इस राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी 2024 में खत्म हो जाएगा।
तेलंगाना
इस राज्य में 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी 2024 में खत्म हो जाएगा।
मिजोरम
इस राज्य में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर 2023 में खत्म हो जाएगा।
बीते दो महीनों से भारतीय चुनाव आयोग लगातार इन पांचों राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) का दौरा कर रहा था, ताकि चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा सके। सोमवार की सुबह चुनाव आयोग की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है कि आज ही चुनावी तारीखों की घोषणा की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited