विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

Election Commission of India To Announce Assembly Election Dates: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा। भारतीय निर्वाचन आयोग आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभाओं के लिए आम चुनाव का चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज।

Assembly Elections 2023: निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे करेगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है जिसमें वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल का ऐलान

दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में चुनाव आयोग इन पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा। इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के लिए इन विधानसभा चुनावों की अहमियत काफी अधिक है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।

इन तीन राज्यों पर होगी सभी की निगाहें

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को काफी अहम माना जा रहा है। ये तीनों राज्य हिंदी बेल्ट में आते हैं। हालांकि दक्षिण भारत के तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को भी कई मायनों में अहम माना जा रहा है। मणिपुर हिंसा के बाद ये चुनाव पूर्वी भारतीयों की पसंद को समझाएगा।
End Of Feed