गुजरात में कब होंगे चुनाव, आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग करेगा ऐलान।

गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का होगा ऐलान

मुख्य बातें
  • फरवरी में समाप्त हो रहा है कार्यकाल
  • चुनावी तारीखों का ऐलान आज
  • तारीखों में देरी पर विपक्ष कर रहा विरोध

गुजरात विधानसभा चुनाव(Gujarat Assembly Elections 2022) की तारीखों का आज चुनाव आयोग(Election Commission of India) ऐलान करेगा। बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल(Gujarat assembly tenure) अगले साल फरवरी के महीने में पूरा हो रहा है। हिमाचल प्रदेश के लिए जब चुनावी तारीखों का ऐलान हुआ तो संभावना जताई जा रही थी कि गुजरात के लिए तारीखों का ऐलान होगा। लेकिन चुनाव आयोग ने घोषणा नहीं की। इसे लेकर अलग अलग राजनीतिक दलों ने बीजेपी की आलोचना भी की थी। कांग्रेस और आप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कुछ और रेवड़ी बांट सके इसलिए देरी की जा रही है।

संबंधित खबरें

12 बजे ईसी की प्रेस कांफ्रेंस

संबंधित खबरें

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। गुजरात में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा और हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही गुजरात के नतीजों को भी घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed