लोकसभा स्पीकर चुनाव : पहले 'शक्ति परीक्षण' में INDIA ब्लॉक का हारना तय, जीत का जरूरी आंकड़ा NDA के पास

Lok Sabha Speaker Election 2024: स्पीकर के चुनाव में एनडीए का जीतना लगभग तय है क्योंकि जीत के लिए जरूरी सांसदों की संख्या उसके पास है। एनडीए को कुछ अन्य सांसदों का समर्थन भी मिल सकता है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला।

मुख्य बातें
  • लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए के ओम बिरला और इंडिया ब्लॉक के के सुरेश के बीच मुकाबला
  • बुधवार को सदन में 11 बजे होगा मतदान, भाजपा और कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है
  • सात सांसद ऐसे भी हैं जो इस चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे, इन एमपी का शपथ नहीं हो पाया है
Lok Sabha Speaker Election 2024: 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए आज एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला होगा। सदन में इसके लिए सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। सभी सांसद लोकसभा अध्यक्ष के लिए वोट करेंगे। सदन में अपने सांसदों को उपस्थित रहने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने व्हिप जारी किया है। बता दें कि स्पीकर पद का चुनाव सहमति से करने की एनडीए और इंडिया की ब्लॉक की पहल असफल हो जाने के बाद यह चुनाव हो रहा है। इंडिया ब्लॉक चाहता था कि डिप्टी स्पीकर का पद उसे मिले लेकिन एनडीए इसके लिए तैयार नहीं हुआ। स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला और इंडिया ब्लॉक से के सुरेश उम्मीदवार हैं।

इंडिया ब्लॉक के पास 233 सांसद हैं

स्पीकर पद के लिए इंडिया ब्लॉक ने अपना उम्मीदवार तो उतार दिया है लेकिन उसके पास के सुरेश को जिताने के लिए जरूरी सांसदों की संख्या नहीं है। स्पीकर पद का चुनाव जीतने के लिए उसे 271 सांसदों की जरूरत है। जबकि एनडीए के पास 293 सांसद हैं और उसे कुछ और सांसदों का समर्थन मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो शिअद की हरसिमरत कौर, सांसद चंद्रशेखर, शिलांग से एमपी रिकी एंड्रयू बिरला के लिए वोट कर सकते हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक के पास 233 सांसद हैं।
End Of Feed