Expressway: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर बनेगा एलिवेटेड रोड, 18 मिनट में फरीदाबाद से पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट

Greenfield Expressway: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में जेवर के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। फरीदाबाद से यहां पहुंचने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर एलिवेडेट रोड बनाया जाएगा। ताकि कम समय में आसानी से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।

जेवर एयरपोर्ट तक जल्द पहुंचने के लिए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड बनेगी

Greenfield Expressway: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में जेवर के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। यह 2024 के अंत तक कमर्शियल उड़ानों के लिए शुरू हो जाएगा। इस एयरपोर्ट से 65 फ्लाइट उड़ेंगी। 65 उड़ानों में से 25 घरेलू उड़ानें होंगी। इस एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है ताकि आसानी से और जल्द एयपोर्ट तक पहुंचा जा सके। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 से जेवर एयरपोर्ट के बीच 8 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनाए जाने की योजना है। इसके लिए डिजाइन तैयार हो गया है। जल्द मंजूरी मिल जाएगी।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) की खास बातें

  • ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के एलिवेटिड हिस्सा सिंगल पिलर पर बनेगा। मंजूरी मिलनेके बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।
  • इस एक्सप्रेसवे पर छोटे-बड़े 121 पुल बनेंगे। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 31.425 किलोमीटर है।
  • इस एक्सप्रेसवे को 2414.67 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। सन 2024 तक इस एक्सप्रेसवे को बना लिया जाएगा।
  • ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर दो टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। एक टोल प्लाजा फरीदाबाद की सीमा में होगा तो दूसरा यूपी की सीमा में
  • होगा।
  • 31.425 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे हरियाणा की सीमा में करीब 22 किलोमीटर लंबा होगा।
  • यूपी की सीमा में 9 किलोमीटर लंबा होगा।
  • इसका लिंक डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से किया गया है। इससे वाहन चालक दिल्ली, नोएडा और दिल्ली-आगरा हाईवेऔर
  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवेसेआ-जा सकेंगे।
  • ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों ओर एनएचएआई 10 किलोमीटर लंबी सर्विस सड़क बनाएगा।
  • इस सर्विस सड़क के बनने से लोगों को नए बनने वाले सेक्टरों मेंआने-जाने मेंआसानी रहेगी।
  • इस सर्विस सड़क को मास्टर रोड से भी जोड़ा जाएगा।
  • एलिवेटिड हिस्से की वजह से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस सड़क बनाई जा रही है।
  • इस एक्सप्रेसवे के जरिए 18 मिनट के अंदर वाहन चालक जेवर एयरपोर्ट से लेकर सेक्टर-65 के बीच आवाजाही कर सकेंगे।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को फरीदाबाद जिले के बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेंड़ा खुर्द, महमदपुर, साहूपुरा, सोतई, चंदावली, हीरापुर, छांयसा, मोहना, मोहियापुर, पलवल जिले के बेगमपुर, झुंपा गांव और यूपी के गौतमबुद्ध नगर में बल्लभ नगर, दयानतपुर, लेना बांगर, करोली बांगर, फैलदा बांगर में बनाया जा रहा है।

End Of Feed