UNSC की स्थायी सदस्यता पर मस्क ने पश्चिमी देशों को दिखाया आईना, बोले-भारत का स्थायी सदस्य न होना 'बेतुका' है
Elon Musk : स्थायी सदस्य देशों को आईना दिखाते हुए मस्क ने यह भी कहा कि स्थायी सदस्यता जिन देशों के पास है, वे अपनी ताकत को छोड़ना या उसमें बंटवारा नहीं करना चाहते। मस्क का यह बयान स्थायी सदस्यता को लेकर भारत के आधिकारिक रुख से मिलता है।
मस्क ने कहा कि भारत को स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए।
Elon Musk : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थायी सदस्यता पर भारत के दावे को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा बयान दिया है। मस्क ने कहा है कि भारत यूएनएससी का स्थायी सदस्य नहीं है। यह बहुत ही 'बेतुका' है। स्थायी सदस्य देशों को आईना दिखाते हुए मस्क ने यह भी कहा कि स्थायी सदस्यता जिन देशों के पास है, वे अपनी ताकत को छोड़ना या उसमें बंटवारा नहीं करना चाहते। मस्क का यह बयान स्थायी सदस्यता को लेकर भारत के आधिकारिक रुख से मिलता है।
गुटरेस ने चिंता जताई
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा के महासचिव एंटोनिय गुटरेस ने सुरक्षा परिषद में किसी अफ्रीकी देश के नहीं होने पर चिंता जताई। बातचीत के इसी क्रम में टेस्ला ने के सीईओ ने यह बात कही। मस्क ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सभी एजेंसियों की समीक्षा करने की भी बात कही। गुटरेस के पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने X पर कहा कि वह समझ नहीं पा रहे क्यों भारत की यूएन की की स्थायी सदस्यता के बारे में विचार नहीं किया जा रहा है।
मस्क ने क्या कहा
एलन मस्क ने एक्स पर ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र के निकायों की समीक्षा करने की जरूरत है। समस्या यह है कि जिन (देशों) के पास बहुत ज्यादा ताकत है, वे इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं। धरती पर सबसे ज्यादा आबादी होने के बाद भी भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता नहीं दिया जाना हास्यास्पद है। अफ्रीका को भी सामूहिक रूप से एक सीट संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद में दिया जाना चाहिए।'
एंटोनियो गुटरेस ने कहा, 'संस्थानों को आज की दुनिया को दिखाना चाहिए न कि 80 साल पहले की दुनिया। सितंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन में वैश्विक प्रशासन पर फिर से विचार करने और विश्वास को फिर से बहाल करने का अवसर होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited