आखिर क्यों एलन मस्क ने बंद कर दिया ब्राजिल में X, खुद किया ऐलान

एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी एक्स ने शनिवार को घोषणा की कि वह ब्राजील में अपनी सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर रही है।

ब्राजील में एक्स बंद

मुख्य बातें
  • ब्राजील में एक्स बंद
  • एलन मस्क ने खुद किया ऐलान
  • सेंसरशिप को लेकर एक्स बंद

ब्राजील में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स बंद हो गया है। एक्स के मालिक एलन मस्क ने खुद इसकी घोषणा की है। एलन मस्क ने ब्राजील में एक्स (पुराना नाम ट्विटर) को बंद करने का ऐलान करते हुए इसका कारण भी बताया है।

ब्राजील में क्यों बंद हुआ ट्विटर

एलन मस्क ने कहा कि ब्राजील के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस की मांगों को पूरा करने के लिए "हमें (गुप्त रूप से) ब्राजील, अर्जेंटीना, अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ने की आवश्यकता होगी। इस कारण एक्स के पास ब्राजील में अपना स्थानीय संचालन बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है"।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed