Elvish Yadav Case: एल्विश की Property जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें! -Video

Elvish Yadav property: यूट्यूबर एल्विश यादव करोड़ों के माल‍िक है, वो करोड़ों के बंगलों में आलीशान लाइफ जीने के साथ ही लग्‍जरी कारों के शौकीन हैं।

हरियाणा के राव साहब के नाम से फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव नोएडा के सेक्टर 49 में रेव पार्टी और सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में फंस गए हैं.. ऐसे में अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने पहले ही 9 सांप और स्‍नेक वैनम के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब बताया जा रहा है कि एल्विश को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।

सोशल मीडिया पर एल्विश की खबर फैलते ही लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं कि वो क्या करते हैं, कितना पैसा कमाते हैं? इस वीडियो में एल्विश के बारे में जानिए!

गौर हो कि एल्विश यादव करोड़ों के बंगलों में आलीशान लाइफ जीने के साथ ही लग्‍जरी कार के शौकीन हैं, 14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम में में जन्मे एल्विश यादव के पिता का नाम राम अवतार सिंह यादव है वहीं, उनकी मां सुषमा यादव एक गृहिणी हैं, वह 'एल्विश यादव फाउंडेशन' के नाम से एक NGOन के मालिक हैं वह वंचित बच्चों की शिक्षा में मदद करते हैं और जरूरतमंदों को फ्री भोजन प्रदान करते हैं।

End Of Feed