'जहर कांड' के लपेटे में एल्विश यादव: इधर पुलिस ने बुलाया, उधर दो जगह से मिले पार्टियों के सबूत

Elvish Yadav Case: इस बीच, खबर है कि मामले से जुड़े सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पांच कोबरा सापों की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी। चार शेष सांप विषैले नहीं थे। हालांकि, कोर्ट की अनुमति के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया।

Elvish Yadav Latest News: एल्विश यादव यूट्यूबर हैं। (फाइल)

Elvish Yadav Case: रेव पार्टी और सांपों के जहर से जुड़े मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार (आठ नवंबर, 2023) को नोएडा पुलिस को दिल्ली और राजस्थान में हुई कुछ पार्टियों के सबूत मिले। जहां-जहां ये पार्टियां हुई, उनकी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस इन पार्टियों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पांचों आरोपियों के पास से जो सांप का ज़हर मिला है उसकी जांच फिलहाल जारी है।

इतना ही नहीं, जांच के दौरान पुलिस को कुछ लीड मिली है। पुलिस अफसरों ने इस बाबत आशंका जताई है कि हो सकता है कि इन सांपों के ज़हर का इस्तेमाल किसी केमिकल के साथ मिलाकर किया गया हो। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगा रही है कि क्या इन पार्टियों में ड्रग्स के तौर पर सांप के ज़हर का इस्तेमाल हुआ था।

वैसे, इससे पहले देर रात उनसे पुलिस थाने में दो घंटे तक डीसीपी और एसीपी स्तर के आलाधिकारियों की ओर से पूछताछ हुई और इस दौरान उन्हें पुलिस के आठ अहम सवालों का सामना करना पड़ा। नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र की ओर से समाचार एजेंसी एएनआई को बुधवार (आठ नवंबर, 2023) की सुबह बताया गया कि सांपों के जहर से जुड़े केस में वह देर रात नोएडा पुलिस के सामने हाजिर हुआ था। पुलिस ने उसे फिर से बुलाया है।

End Of Feed