'जहर कांड' के लपेटे में एल्विश यादव: इधर पुलिस ने बुलाया, उधर दो जगह से मिले पार्टियों के सबूत
Elvish Yadav Case: इस बीच, खबर है कि मामले से जुड़े सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पांच कोबरा सापों की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी। चार शेष सांप विषैले नहीं थे। हालांकि, कोर्ट की अनुमति के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया।
Elvish Yadav Latest News: एल्विश यादव यूट्यूबर हैं। (फाइल)
Elvish Yadav Case: रेव पार्टी और सांपों के जहर से जुड़े मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार (आठ नवंबर, 2023) को नोएडा पुलिस को दिल्ली और राजस्थान में हुई कुछ पार्टियों के सबूत मिले। जहां-जहां ये पार्टियां हुई, उनकी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस इन पार्टियों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पांचों आरोपियों के पास से जो सांप का ज़हर मिला है उसकी जांच फिलहाल जारी है।
इतना ही नहीं, जांच के दौरान पुलिस को कुछ लीड मिली है। पुलिस अफसरों ने इस बाबत आशंका जताई है कि हो सकता है कि इन सांपों के ज़हर का इस्तेमाल किसी केमिकल के साथ मिलाकर किया गया हो। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगा रही है कि क्या इन पार्टियों में ड्रग्स के तौर पर सांप के ज़हर का इस्तेमाल हुआ था।
वैसे, इससे पहले देर रात उनसे पुलिस थाने में दो घंटे तक डीसीपी और एसीपी स्तर के आलाधिकारियों की ओर से पूछताछ हुई और इस दौरान उन्हें पुलिस के आठ अहम सवालों का सामना करना पड़ा। नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र की ओर से समाचार एजेंसी एएनआई को बुधवार (आठ नवंबर, 2023) की सुबह बताया गया कि सांपों के जहर से जुड़े केस में वह देर रात नोएडा पुलिस के सामने हाजिर हुआ था। पुलिस ने उसे फिर से बुलाया है।
सूत्रों ने बताया कि यादव देर रात नोएडा में सेक्टर-20 की कोतवाली पहुंचा था। वहां वह देर रात करीब दो बजे तक रहा और इस दौरान इससे पूछताछ की गई। सवाल-जवाब के दौर के बाद वह वहां से निकला। ऐसी जानकारी है कि एल्विश को नोएडा पुलिस की ओर से नोटिस थमाया गया था, जिसके बाद उसे वहां हाजिर होना पड़ा था। यह भी कहा जा रहा है कि उसे पुलिस फिर से बुला सकती है।
इस बीच, खबर है कि मामले से जुड़े सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पांच कोबरा सापों की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी। चार शेष सांप विषैले नहीं थे। हालांकि, कोर्ट की अनुमति के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया।
डिप्टी सीवीओ के पैनल ने मेडिकल परीक्षण किया था। दरअसल, विष ग्रंथि निकालना क्रूरता की श्रेणी में आता है और इसके लिए कानूनी तौर पर सात साल तक की सजा का प्रावधान है।
उधर, उत्तर प्रदेश के मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी हस्ती कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मामले के बारे में पूछे जाने पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सक्सेना ने कहा, “कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कोई भी हस्ती, चाहे वह कितनी भी बड़ी हो, कानून से ऊपर नहीं है।”
दरअसल, रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता यादव, रेव पार्टियों में सांपों के जहर के इस्तेमाल के संदिग्ध मामले को लेकर नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद लोगों में से एक हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited