एल्विश यादव पर हैकर का एक और खुलासा: 'ऑडिट रिपोर्ट' के हवाले ठोका 'फर्जी फॉलोअर्स' का दावा
Elvish Yadav Exclusive Report: एल्विश यादव पर एक बार फिर हैकर ने बड़ा खुलासा किया है। इस दावे में एल्विश के सोशल मीडिया की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है। इसके हवाले से 'फर्जी फॉलोअर्स' का दावा ठोका गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीनों में एल्विश के फैन फॉलोइंग में तकरीबन 4 लाख फॉलोअर्स की गिरावट हुई है।
एल्विश यादव के सोशल मीडिया की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई।
Elvish Yadav News: मुंबई के एक हैकर ने एक बार फिर एल्विश यादव पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। इस बार इस हैकर ने एल्विश को सबूत के साथ चुनौती देने का दावा किया है। मुंबई के इस हैकर 'बग हंटर' ने एल्विश यादव के इंस्टाग्राम की ऑडिट रिपोर्ट हासिल करने का दावा किया है जिसकी एक कॉपी टाइम्स नाउ नवभारत के पास भी मौजूद है। ये एल्विश के इंस्टा अकाउंट के पिछले दो महीने की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीनों में एल्विश के फैन फॉलोइंग में तकरीबन 4 लाख फॉलोअर्स की गिरावट हुई है।
ऑडिट रिपोर्ट की 5 बड़ी बातें
1). रिपोर्ट के अनुसार, 9 सितंबर को एल्विश के टोटल फॉलोअर्स तकरीबन- 1.61 करोड़ थे जबकि 10 नवंबर को फॉलोअर्स की संख्या 1.57 करोड़ है। यानी तकरीबन 3.5 लाख से लेकर 4 लाख तक फॉलोअर्स की गिरावट आई।
2). रिपोर्ट में और भी कई चौंकानेवाले आंकड़े हैं। हैकर का आरोप है कि अकेले 13 सितंबर को एक ही दिन में 3.80 लाख फॉलोअर्स कम हुए, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही तकरीबन 4.80 फॉलोअर्स रिफिल किए गए। ठीक इसी तरह, चार दिन बाद याने 18 सितंबर को भी 4 लाख फॉलोअर्स कम हुए, लेकिन अगले ही दिन 19 सितंबर को 4 लाख फॉलोअर्स रिफिल किए गए। हैकर्स का दावा है कि इस तरीके की गिरावट ऑर्गेनिक यानी असली फॉलोअर्स के मामले में नहीं देखी जाती। जब फॉलोअर्स एसएमएम पैनल के जरिए फर्जी खरीदे जाते हैं तब ही इस तरीके की गिरावट दिखाई पड़ती है। फर्जी फॉलोअर्स या बॉट्स को खरीदने पर एक महीने के भीतर उनमें ऐसी गिरावट आने पर इसे बेचनेवाले एसएमएम पैनल सेलिब्रिटीज को इसे दोबारा रिफिल करके देती हैं। वही पैटर्न इस ऑडिट रिपोर्ट में भी दिखाई दे रहा है।
3). ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पूरे 11 दिन फॉलोअर्स में लगातार गिरावट देखी गई। इसके बाद एक बार फिर 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक दोबारा गिरावट दर्ज की गई। ये गिरावट 20 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर के बीच एक हफ्ते तक फिर जारी रही।
4). रिपोर्ट के अनुसार 11 जुलाई 2023 को एल्विश के 58 लाख फॉलोअर्स थे, जबकि सिर्फ एक महीने बाद फॉलोअर्स में 1 करोड़ का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 1.57 करोड़ हो गए। हालांकि इस बीच उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का खिताब जरूर जीता ऐसे में कुछ असली फॉलोअर्स भी जुड़ने की उम्मीद है, लेकिन इतने बड़े उछाल को लेकर भी हैकर ने शक जताया।
5). हैकर ने एल्विश को खुली चुनौती देते हुए कहा कि इस ऑडिट रिपोर्ट को लेकर अगर एल्विश यादव को जरा भी शक है तो वो इंस्टाग्राम से अपनी दो महीने की ऑडिट रिपोर्ट मंगवाकर किसी भी जांच एजेंसी के सामने उसे सार्वजनिक करें। इसके अलावा वो चाहें तो इस रिपोर्ट को भी किसी भी जांच एजेंसी से चेक करवा सकते हैं।
हैकर अपने चैलेंज पर अभी कायम है कि एल्विश महज 24 घंटों के लिए जांच एजेंसी की निगरानी में अपने सोशल मीडिया हैंडल को पब्लिक के बजाय प्राइवेट रखें और फिर कोई फोटो या पोस्ट अपलोड करें, सच सामने आ जाएगा कि असल में उनके पोस्ट को कितने लाइक्स आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
EVM के मुद्दे पर कमजोर हो रही कांग्रेस, उमर अब्दुल्ला के बाद अब ममता ने छोड़ा साथ, बोले अभिषेक बनर्जी- बताना चाहिए कैसे हैक होगा
रक्षा सहयोग करार को जल्द अंतिम रूप देंगे भारत-श्रीलंका, दोनों देशों के बीच अहम MoU पर हुए हस्ताक्षर
देश भर के प्रदूषण पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा-देशव्यापी समस्या है यह, सरकार से शहरों की जानकारी मांगी
'याद रखना जिसने पत्थरबाजी की है, उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है', संभल हिंसा पर CM योगी की चेतावनी
संसद में 'फलस्तीन' लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, बीजेपी बोली- मुस्लिम वोटों के लिए तुष्टिकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited