एल्विश यादव पर हैकर का एक और खुलासा: 'ऑडिट रिपोर्ट' के हवाले ठोका 'फर्जी फॉलोअर्स' का दावा

Elvish Yadav Exclusive Report: एल्विश यादव पर एक बार फिर हैकर ने बड़ा खुलासा किया है। इस दावे में एल्विश के सोशल मीडिया की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है। इसके हवाले से 'फर्जी फॉलोअर्स' का दावा ठोका गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीनों में एल्विश के फैन फॉलोइंग में तकरीबन 4 लाख फॉलोअर्स की गिरावट हुई है।

एल्विश यादव के सोशल मीडिया की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई।

Elvish Yadav News: मुंबई के एक हैकर ने एक बार फिर एल्विश यादव पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। इस बार इस हैकर ने एल्विश को सबूत के साथ चुनौती देने का दावा किया है। मुंबई के इस हैकर 'बग हंटर' ने एल्विश यादव के इंस्टाग्राम की ऑडिट रिपोर्ट हासिल करने का दावा किया है जिसकी एक कॉपी टाइम्स नाउ नवभारत के पास भी मौजूद है। ये एल्विश के इंस्टा अकाउंट के पिछले दो महीने की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीनों में एल्विश के फैन फॉलोइंग में तकरीबन 4 लाख फॉलोअर्स की गिरावट हुई है।

ऑडिट रिपोर्ट की 5 बड़ी बातें

1). रिपोर्ट के अनुसार, 9 सितंबर को एल्विश के टोटल फॉलोअर्स तकरीबन- 1.61 करोड़ थे जबकि 10 नवंबर को फॉलोअर्स की संख्या 1.57 करोड़ है। यानी तकरीबन 3.5 लाख से लेकर 4 लाख तक फॉलोअर्स की गिरावट आई।

2). रिपोर्ट में और भी कई चौंकानेवाले आंकड़े हैं। हैकर का आरोप है कि अकेले 13 सितंबर को एक ही दिन में 3.80 लाख फॉलोअर्स कम हुए, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही तकरीबन 4.80 फॉलोअर्स रिफिल किए गए। ठीक इसी तरह, चार दिन बाद याने 18 सितंबर को भी 4 लाख फॉलोअर्स कम हुए, लेकिन अगले ही दिन 19 सितंबर को 4 लाख फॉलोअर्स रिफिल किए गए। हैकर्स का दावा है कि इस तरीके की गिरावट ऑर्गेनिक यानी असली फॉलोअर्स के मामले में नहीं देखी जाती। जब फॉलोअर्स एसएमएम पैनल के जरिए फर्जी खरीदे जाते हैं तब ही इस तरीके की गिरावट दिखाई पड़ती है। फर्जी फॉलोअर्स या बॉट्स को खरीदने पर एक महीने के भीतर उनमें ऐसी गिरावट आने पर इसे बेचनेवाले एसएमएम पैनल सेलिब्रिटीज को इसे दोबारा रिफिल करके देती हैं। वही पैटर्न इस ऑडिट रिपोर्ट में भी दिखाई दे रहा है।

End Of Feed