एल्विश यादव की बढ़ सकती है मुसीबत, बरामद किए गए सांपों की विष ग्रंथी और दांत मिले गायब
Elvish yadav Snake Venom case: पशु चिकित्सा विभाग की एक जांच में दावा किया गया है कि हिरासत में लिए गए पांच लोगों के पास से नौ कोबरा सांपों को बरामद किया गया था। इन नौ सांपों में आठ सांपों के दांत और विष ग्रंथियां गायब थीं।

एल्विश यादव की बढ़ सकती है मुसीबत
Elvish yadav Snake Venom case: रेव पार्टी और सांपों के जहर के इस्तेमाल मामले में एल्विश यादव घिरते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत भी लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, पशु चिकित्सा विभाग की एक जांच में दावा किया गया है कि यूट्यूबर एल्विश यादव के कथित सहयोगियों के पास से बरामद किए गए सांपों की विष ग्रंथियां और दांत गायब थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हिरासत में लिए गए पांच लोगों के पास से नौ कोबरा सांपों को बरामद किया गया था। इन नौ सांपों में आठ सांपों के दांत और विष ग्रंथियां गायब थीं। फिलहाल कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सांपों को सूरजपुर वेटलैंड में छोड़ दिया गया है। हालांकि, जल्द ही वन विभाग की रिपोर्ट कोर्ट के सामने रखी जाएगी।
रेव पार्टी के भी मिले सबूत
इसके अलावा पुलिस को नोएडा, दिल्ली और राजस्थान में हुईं कुछ रेव पार्टियों के भी सबूत मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि सांपों के जहर का प्रयोग इन रेव पार्टियों में ड्रग के तौर पर किया गया हो, ऐसे में नोएडा पुलिस ने इस एंगल से भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
एल्विश यादव से देर रात हुई पूछताछ
इस मामले में नोएडा पुलिस ने मंगलवार देर रात एल्विश यादव से पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक, अहम सुराग मिलने के बाद पुलसि ने एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। मंगलवार देर रात एल्विश पुलिस के सामने पेश हुई, जहां थाने में उसने डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों ने पूछताछ की। इसके बाद एल्विश यादव को बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें, पुलिस ने 3 नवंबर को सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को पांच कोबरा सहित नौ सांपों और 20 मिलीलीटर संदिग्ध सांप के जहर के साथ गिरफ्तार किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, बेंगलुरु स्थित हरे कृष्ण मंदिर इस्कॉन सोसाइटी बेंगलुरु का

'राहुल कानून तोड़ें और केस दर्ज न हो, वह कोई भगवान नहीं हैं, कांग्रेस नेता पर खूब बरसे बिहार BJP अध्यक्ष

तहव्वुर राणा पर मुकदमा चलाने के लिए सरकार ने बनाई वकीलों की टीम, जानें कौन करेगा लीड, टीम में कौन-कौन शामिल

'हमने अपनी जगह छोड़कर किया गठबंधन...' कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इंडिया ब्लॉक के बिखराव पर कही ये बात

ED ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे, PMLA अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited