Exclusive Video: एल्विश यादव को धोखा..'अपने' ने दिया! कौन है एल्विश का 'खास' जो सारे 'सबूत' दे रहा है!

बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav मामले में रोज खुलासे हो रहे हैं बताया जा रहा है कि एल्विश यादव को धोखा किसी 'अपने' ने दिया!

बताया जा रहा है कि एल्विश यादव को धोखा किसी 'अपने' ने दिया है

Elvish Yadav Latest News: बिगबॉस ओटीटी-2 के विनर रहे मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Bigg Boss winner Elvish Yadav) इन दिनों विवादों में हैं, बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की संस्था पीपुल्स ऑफर एनिमल की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, आरोप है कि एल्विश अपने गैंग के साथ रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं, बताया जा रहा है कि एल्विश यादव को धोखा किसी 'अपने' ने दिया है जो इस मामले में सबूत मुहैया करा रहा है।

गौर हो कि इस मामले में नोएडा पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जिनके पास से 9 जहरीले सांप रेस्क्यू किए गए और जहर भी बरामद हुआ है।

गौर हो कि बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है इसे लेकर बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा कि एल्विश जैसे लोग देशद्रोही हैं। एल्विश यादव पूरा गैंग चलाता है। हमारी संस्था ने खुलासा किया है।

End Of Feed