श्री श्री रविशंकर के प्लेन की तमिलनाडु में इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम जिम्मेदार

श्री श्री रविशंकर के प्लेन की तमिलनाडु में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खराब मौसम की वजह से पायलट मे आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लिया।

श्री श्री रविशंकर के प्लेन की तमिलनाडु के इरोड में खराब मौसम की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।श्री श्री रविशंकर एक निजी हेलिकॉप्टर से बेंगलुरु से तिरुपुर जा रहे थे। कदम्बुर के पुलिस निरीक्षक सी वडिवेल कुमार ने कहा कि जब हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10.15 बजे एसटीआर के ऊपर उड़ान भर रहा था, तो खराब मौसम के कारण पायलट आगे नहीं बढ़ सका। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पायलट ने उकिनियम में आपातकालीन लैंडिंग की। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

संबंधित खबरें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed