दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक से दो आतंकी फंसे

Jammu Kashmir: बताया जा रहा है कि स्थानीय आतंकवादियों को घेर लिया गया है और सभी निकास मार्गों को सील कर दिया गया है। मौके पर और अधिक सुरक्षाबलों को बुलाया गया है।

kashmir encounter

पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ (File photo)

Encounter in Pulwama: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के फारसीपोरा मुरान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी की मार गिराया है। पुलवामा में आंतक रोधी ऑपरेशन में एक और आतंकी घेर लिया गया है। यहां सभी निकास मार्गों को सील कर दिया गया। मौके पर और अधिक सुरक्षाबलों को बुलाया गया कि आतंकी किसी भी तरह पर भाग न सकें।

एक आतंकी को मार गिरायामुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं, एक आतंकी अभी भी छिपा हुआ है, जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने घेर लिया है। पुलिस ने बताया कि फारसीपोरा बेल्ट में पुलिस और सेना की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही थी। छानबीन के दौरान एक जगह पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ।

आतंकी का शव बरामदमारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी पहचान दानिश ऐजाज शेख (34) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह श्रीनगर के अहमदनगर का रहने वाला है। 27 मार्च को उसके लापता होने की सूचना मिली थी। इससे पहले पुलवामा में अरिहाल गांव में 1 दिसंबर 2023 को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें भी एक आतंकी को मार गिराया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited