J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

J&K Jabarwan Encounter: श्रीनगर के बाहरी इलाके में जबरवान वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, एक आतंकी मारा गया है।

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)

J&K Jabarwan Encounter: सुरक्षा बलों द्वारा ज़बरवान वन, इश्बर निशात श्रीनगर के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है।

बताते हैं कि रविवार सुबह श्रीनगर के ज़बरवान वन क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाया, इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है बताया जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं।

कश्मीर जोन पुलिस ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर के ज़बरवान वन क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था, इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया'

End Of Feed