छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, गोलीबारी और सर्च ऑपरेशन जारी
Encounter With Naxalites in Narayanpur: दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में तड़के करीब तीन बजे गोलीबारी शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में अब तक 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

नक्सलियों से मुठभेड़ (फाइल फोटो)
Encounter With Naxalites in Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार तड़के सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सली मार गिराए गए हैं। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें, नारायणपुर जिले के दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में तड़के करीब तीन बजे गोलीबारी शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसके बाद सुरक्षाबलोंने भी मोर्चा संभाल लिया।
बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी ऑपरेशन में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहटा हवाई अड्डे तक...आज बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी: जयशंकर

इजराइल करने वाला था ईरान पर हमला, अमेरिका ने रोका? बोले ट्रंप- नेतन्याहू को रोका, ताकि वार्ता के लिए अधिक समय मिल सके

कल नहीं बजेगा एयर सायरन, PAK से सटे सीमावर्ती इलाकों में फिर होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित

Operation Sindoor: 10 साल के बच्चे का जज्बा, जब पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे सैनिक, तब पहुंचा रहा था उनको राशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited