जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

Pulwama Encounter

पुलवामा में एनकाउंट (फाइल फोटो)

Encounter in Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरधी ने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस समूह से जुड़े हैं, का पता लगाया जा रहा है।

कुपवाड़ा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

इससे पहले कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए थे। चिनार कॉर्प्स ने कहा कि यह रिकवरी 'ऑपरेशन कोट नाला' में की गई। चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट किया- विशिष्ट इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कुपवाड़ा के आवरा के घने वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, और हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। गोला-बारूद, उपकरण और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद कर लिए गए हैं।

वहीं, 6 मई को भारतीय सेना ने कुलगाम में ऑपरेशन रेडवानी पाइन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। एक्स पर एक पोस्ट में, चिनार कॉर्प्स ने कहा, कुलगाम के रेडवानी पाइन में 6-7 मई की मध्यरात्रि को शुरू हुआ एक संयुक्त अभियान लगभग 40 घंटे की निगरानी के बाद समाप्त हुआ। इसमें 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited