जम्मू-कश्मीर के गंदोह में दिखे तीन से चार आतंकी, मुठभेड़ में 2 ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक वन क्षेत्र में हथियारबंद लोगों की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने के बाद क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
आतंकियो से मुठभेड़
Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी जिले में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकवादी हमले के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा था। इसी तलाशी अभियान के दौरान सुबह नौ बज कर करीब 50 मिनट पर गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और दो अब भी छिपे हुए हैं। गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है।
चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर 11 जून को आतंकियों के हमले में छह सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। दोहरे आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। उन चार आतंकवादियों पर पांच-पांच लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया है जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे घुसपैठ के बाद जिले में सक्रिय हैं।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन इसी बीच वहां छुपे आतंकियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी।
19 जून को दो आतंकी हुए थे ढेर
बता दें कि 19 जून को बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। 9 जून के बाद से रियासी, कठुआ और डोडा में आतंकी हमले हुए हैं जिनमें नौ तीर्थयात्री और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हुआ था। इसमें एक नागरिक और कम से कम सात सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे।
मोदी-शाह ने की थी अहम बैठक
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिशन मोड में काम करने और समन्वित तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। वहीं, इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलसिलेवार आतंकी घटनाओं के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य का आकलन करना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited