Encounter: श्रीनगर के खानयार इलाके में मुठभेड़ जारी, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका
Encounter in Khanyar Srinagar : जम्म कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में छिपे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर के खानयार में एक से दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Encounter in Khanyar Srinagar : जम्म कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में छिपे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर के खानयार में एक से दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार खानयार इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। यही नहीं, बांदीपोरा के पनार इलाके में शुक्रवार शाम संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। जवानों ने जब इन्हें चुनौती दी तो ये अंधाधुंध फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग गए। खायनार इलाके में दोनों तरफ से जोरदार फायरिंग होने की खबर है। इलाके को लोगों से खाली करा लिया गया है।
आतंकी घटनाओं में तेजी आई
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आतंकी घटनाओं में तेजी आ गई है। आतंकवादी गैर-कश्मीरी श्रमिकों को निशाना बना रहे हैं। बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी। अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान घायल हो गए। धिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पिछले महीने केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से कश्मीर घाटी में यह पांचवां आतंकवादी हमला है।
उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की। नेकां ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से जारी एक पोस्ट में कहा, ‘नेकां अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मजहामा, बडगाम में आम लोगों पर आतंकवादी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है और हिंसा के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।’ घाटी में राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है। केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी ने सवाल किया कि ‘हालिया चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक वृद्धि क्यों हुई?’
मेहदी ने दुख जताया
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य मेहदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘बडगाम के मजहामा में आम लोगों पर आतंकवादी हमले की खबर से दुखी हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर सीधे नियंत्रण रखने वाली भाजपा सरकार को इन बार-बार की विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि हाल के चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक वृद्धि क्यों हुई?’ कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सरकार से ‘‘ऐसे अमानवीय, शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्यों’’ को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया।
यह पांचवां हमला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में निर्वाचित सरकार के गठन के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा किया गया यह पांचवां हमला है।
पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के वाहन पर 24 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले में दो सैनिक और दो पोर्टर मारे गए थे, जबकि एक अन्य पोर्टर और एक सैनिक घायल हो गए। इससे पहले दिन में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। आतंकवादियों ने 20 अक्टूबर को गंदेरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल पर एक स्थानीय चिकित्सक और छह प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Earthquake: झारखंड के रांची और जमशेदपुर में हिली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके
Earthquake : रांची में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जमशेदपुर में भी डोली धरती
'सस्ता पीआर स्टंट...', चुनावी वादों को लेकर अब खड़गे ने कर दिया पीएम मोदी पर पलटवार
2 नवम्बर 2024 हिंदी न्यूज़: श्रीनगर के खानयार इलाके में मुठभेड़ जारी, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका, भुवनेश्वर में बदमाशों का आतंक, तलवारें 'भांजी'; बमबारी कर फैलाई दहशत
कांग्रेस लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गई; चुनावी गारंटी को लेकर पीएम मोदी ने खड़गे को सुनाई खरी-खोटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited