Encounter: श्रीनगर के खानयार इलाके में मुठभेड़ जारी, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Encounter in Khanyar Srinagar : जम्म कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में छिपे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर के खानयार में एक से दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Encounter in Khanyar Srinagar : जम्म कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में छिपे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर के खानयार में एक से दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार खानयार इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। यही नहीं, बांदीपोरा के पनार इलाके में शुक्रवार शाम संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। जवानों ने जब इन्हें चुनौती दी तो ये अंधाधुंध फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग गए। खायनार इलाके में दोनों तरफ से जोरदार फायरिंग होने की खबर है। इलाके को लोगों से खाली करा लिया गया है।

आतंकी घटनाओं में तेजी आई

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आतंकी घटनाओं में तेजी आ गई है। आतंकवादी गैर-कश्मीरी श्रमिकों को निशाना बना रहे हैं। बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी। अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान घायल हो गए। धिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पिछले महीने केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से कश्मीर घाटी में यह पांचवां आतंकवादी हमला है।

उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की। नेकां ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से जारी एक पोस्ट में कहा, ‘नेकां अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मजहामा, बडगाम में आम लोगों पर आतंकवादी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है और हिंसा के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।’ घाटी में राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है। केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी ने सवाल किया कि ‘हालिया चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक वृद्धि क्यों हुई?’

End Of Feed