Rajouri Encounter: कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर, मारे गए 2 आतंकी, 5 जवान शहीद

Rajouri Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी रही, अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजौरी में रक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया है

राजौरी में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया है, मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है गौर हो कि बुधवार यानी 22 नवंबर को शुरू हुई ये मुठभेड़ 23 नवंबर यानी गुरूवार को भी जारी रही,इस मुठभेड़ में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं, कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल मजिद, एल/एनके संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लौर शहीद हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि धर्मसाल क्षेत्र के बाजीमाल इलाके में रात भर रुकने के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई।उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को शामिल करके रात भर इलाके की घेराबंदी की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी इलाके से भाग न पाएं, क्योंकि ये घने जंगल का क्षेत्र है।

सीमित सड़क संपर्क के कारण अभियान को अंजाम देने में कठिनाई

उन्होंने कहा कि रियासी-राजौरी-पुंछ का इलाका दुर्गम होने और सीमित सड़क संपर्क के कारण अभियान को अंजाम देने में कठिनाई हो रही है।

End Of Feed