J&K Encounter Video: किश्तवाड़ के चटरू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

kishtwar kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ 21 सितंबर से जारी है।

Encounter Jammu Kashmir News

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

kishtwar kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि चतरू क्षेत्र के गुरिनाल गांव के ऊपरी इलाके में दन्ना धार वन क्षेत्र के निकट तलाशी अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से आमना-सामना होने पर दोनों ओर से गोलीबारी हुई, पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार शाम को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बदल चतरू वन क्षेत्र में तलाश व घेराबंदी अभियान के लिये पहुंचे थे जहां आतंकवादियों के साथ उनकी संक्षिप्त मुठभेड़ हुई।

गौर हो कि शनिवार को एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आंतकियों का आमना-सामना हो गया था जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

ये भी पढ़ें- Kathua Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू, बानी में सेना ने टेररिस्ट को घेरा

इस बीच, रियासी जिले के चस्साना इलाके में लगातार तीसरे दिन भी व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान जारी है, जहां शुक्रवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

सुरक्षाबलों की ओर से संपर्क स्थापित होने के बाद गोलीबारी फिर से शुरू हुई

पुलिस का कहना है कि डन्ना धार वन क्षेत्र के पास सुरक्षाबलों की ओर से संपर्क स्थापित होने के बाद गोलीबारी फिर से शुरू हुई है पहले के तलाशी अभियान के दौरान ही इलाके में कुछ आतंकियों की मौजूदगी का पता चला, फिलहाल, इसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited