Jammu Kashmir Encounter: बांदीपोरा के जंगलों में सेना ने आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर में मारा गया एक टेररिस्ट

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। मंगलवार को आतंकियों को सेना ने बांदीपोरा के जंगल में घेर लिया। जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है।

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में एनकाउंटर शुरू (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी
  • बांदीपोरा के जंगलों में सेना ने आतंकियों को घेरा
  • सेना के शिविर पर हमला कर जंगल में छिपे आतंकी

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के जंगलों में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबल आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बांदीपोरा के जंगलों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी मारा गया है। बाकी आतंकी सेना के घेरे में फंसे हैं।

2-3 आतंकियों को सेना ने घेरा

मिली जानकारी के अनुसार बांदीपोरा के केटसुन वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 2-3 आतंकवादी फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बांदीपुरा जिले के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

End Of Feed