जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों को सेना ने घेरा, एनकाउंटर जारी
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे, साथ ही पांच घायल हो गए थे। जिसके बाद आज आतंकियों को सेना ने घेर लिया है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू
- सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर
- आतंकियों को सेना ने घेरा
- दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। सेना ने आतंकियों को घेर लिया है और एनकाउंटर जारी है। दोनों ओर से बड़ी गोलीबारी हो रही है।
ये भी पढ़ें- उस आतंकी हमले की कहानी, जिसमें शहीद हो गए भारतीय सेना के पांच जवान, सभी का पैतृक गांव है उत्तराखंड
जंगल में छिपे हैं आतंकी
डोडा जिले के सुदूर वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जब घड़ी भगवा जंगल में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चलाया तो मुठभेड़ शुरू हो गई।अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी थी।
एक दिन पहले भी हमला
इससे एक दिन पहले कठुआ जिले के बदनोटा गांव में सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें एक जेसीओ सहित पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गए थे। इस घटना के एक दिन बाद डोडा के गोली-गाडी फॉरेस्ट एरिया में मुठभेड़ शुरू हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited