Jammu Kashmir Encounter: उधमपुर में एनकाउंटर, आतंकियों के साथ मुठभेड़, तालाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दो दिन पहले ही आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। उससे पहले भारतीय सेना ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया था।

जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों पर मारे गए हैं कई आतंकी
  • सेना के कुछ जवान भी हुए हैं शहीद
  • जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जारी है तलाशी अभियान

जम्मू कश्मीर में लगातार कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को भी यह अभियान जारी रहा। बुधवार शाम उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर है।

सेना का एनकाउंटर

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रूक-रूक कर फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है। एसएसपी जोगिंदर सिंह के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बसंतगढ़ तहसील के संग पुलिस चौकी पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रात 8 बजे के आसपास संग पुलिस चौकी पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा बलों की नजदीकी चौकियों से अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है।

End Of Feed