Mahakal Mandir: उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 3 से 10 अप्रैल तक नहीं मिलेगा प्रवेश, जानें क्या है वजह?

Ujjain Mahakal Darshan Schedule Changed: श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को तीन अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

Ujjain Mahakal Sanctorum Darshan: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर ahakaleshwar Temple Ujjain) में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को तीन अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिल पाएगा, इस दौरान ना तो श्रद्धालु गर्भग्रह में पहुंचेंगे और ना ही बाबा महाकाल का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर उन्हें स्पर्श कर पाएंगे।

बताया जा रहा है कि यह बड़ा बदलाव पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर किया गया है जिसको लेकर 3 से लेकर 10 अप्रैल तक गर्भ गृह में प्रवेश बंद कर दिया गया है गौर हो कि बड़नगर रोड के मुरलीपुरा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन इस दौरान होना है जिसमें भारी भीड़ जुटेगी। कथा में शामिल होने लाखों श्रद्धालु शहर आएंगे। महाकालेश्वर मन्दिर में सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होनी है

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज