भारत ने अपने जलवायु लक्ष्यों को उल्लेखनीय रूप से पूरा किया है- टाइम्स नेटवर्क क्लाइमेट समिट 2024 में बोले पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव

टाइम्स नेटवर्क इंडिया क्लाइमेंट समिट का उद्देश्य मानव सभ्यता के लिए खतरा बने जलवायु परिवर्तन के जटिल एवं ज्वलंत मुद्दों का समाधान खोजना है।

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपिंदर यादव ने प्रकृति संरक्षण पर दिया जोर

मुख्य बातें
  • कई उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत जलवायु शिखर सम्मेलन
  • भारत जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव
  • इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए

नई दिल्ली: शुक्रवार को टाइम्स नेटवर्क ने नई दिल्ली में भारत जलवायु शिखर सम्मेलन 2024 के उद्घाटन संस्करण की मेजबानी की। इस शिखर सम्मेलन में प्रमुख हितधारकों और जलवायु समर्थकों को एक साथ लाया गया ताकि भारत के भविष्य के लिए एक पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ और जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में एक निश्चित कार्य योजना पर चर्चा की जा सके, उस पर काम किया जा सके। जो 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने के भारत के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने पर केंद्रित हो।

कौन-कौन हुए शामिल

शिखर सम्मेलन में विशेष संबोधन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव का रहा। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जिनमें संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अवर महासचिव और यूएनईपी के कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहिम, टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन, क्षेत्रीय जलवायु परिवर्तन समन्वयक (यूएनईपी) और एपीएएन सचिवालय के मोजाहरुल आलम शामिल थे।

End Of Feed