EPS 95 scheme: न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये करने की मांग, पेंशनभोगी करेंगे देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन

राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि सरकार जनता के लाभ के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन सरकार के नियमों के आधीन पेंशन फंड में अंशदान करने बाद भी कर्मचारियों को हाशिये पर धकेल दिया गया है।

पेंशनभोगी करेंगे देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ईपीएस-95 योजना के दायरे में आने वाले पेंशनभोगियों की न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक किये जाने समेत अन्य मांगों को लेकर पेंशनभोगी बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के 200 शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।

संबंधित खबरें

बुधवार से होगा विरोध-प्रदर्शन

संबंधित खबरें

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ईपीएस-1995 के लाभार्थियों ने अपनी मांगों के साथ 15 मार्च से राष्ट्रीय राजधानी समेत 200 शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू करने का फैसला किया है। इन मांगों में पेंशन बढ़ाकर 7,500 रुपये मासिक करने के साथ-साथ महंगाई भत्ता देने, ईपीएस-95 पेंशनभोगियों को बिना किसी भेदभाव के उच्च पेंशन का विकल्प देने तथा उनके जीवनसाथी को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना शामिल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed