ET Now Global Business Summit 2024: अमित शाह ने पीएम मोदी की जाति पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब, राहुल पर किया पलटवार

ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की जाति पर उठाए जा रहे सवालों का सिलसिलेवार जवाब दिया।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित शाह

ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की जाति को लेकर उठाए जा रहे सवाल का जवाब दिया। अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की जाति गुजरात में 1994 की 25 जुलाई को ओबीसी में शामिल की गई थी। उस समय मोदी जी ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा था। भारत सरकार ने वर्ष 2000 में इसे केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किया। अमित शाह ने बताया कि इन दोनों कार्यकालों के दौरान नरेंद्र मोदी न तो सीएम थे और न ही पीएम।

राहुल के आरोपों का जवाब

राहुल गांधी के आरोपों पर अमित शाह ने कहा, राहुल जी की एक पॉलिसी है झूठ बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो। और बार-बार बोलो। ये उनकी पॉलिसी है। जहां तक मोदी जी की जाति का सवाल है, ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि नरेंद्र मोदी जी जैसे महान नेता की जाति पर कोई चर्चा कर रहा है। मोदी जी ने कहा मैं ओबीसी हूं, ओबीसी ब्लॉक होता है जाति नहीं होती। राहुल जी को शायद इनके टीचरों ने ये समझाया नहीं है।

25 जुलाई 1994 को ओबीसी में लिस्ट शामिल

अमित शाह ने कहा, बड़े भारी मन से मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि जिस नेता को दुनिया यशस्वी नेता मानती है, उनकी जाति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। मोदी जी की जाति गुजरात में 25 जुलाई 1994 को ओबीसी में लिस्ट की गई। उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री छबीलदास मेहता थे और सरकार कांग्रेस की थी। मोदी जी तब तक एक भी चुनाव नहीं लड़े थे।

End Of Feed