Amit Shah on CAA: लोकसभा चुनाव से पहले अमल में आएगा सीएए कानून(CAA Law), ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित शाह का बड़ा ऐलान

Amit Shah on CAA(अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक): ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए कानून (Amit Shah CAA in Hindi ) पर बड़ा ऐलान कर दिया।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित शाह

Amit Shah on CAA(अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक): ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए पर बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि CAA कानून लोकसभा चुनाव से पहले अमल में आएगा। इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है।

अमित शाह: चुनाव से पहले ही सीएए कानून (CAA Law) अमल में आएगा

अमित शाह ने कहा, ये देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा। चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है। जब कांग्रेस ने देश का विभाजन किया, वहां पर (पाकिस्तान) में जो अल्पसंख्यक थे, हिंदू, जैन, ईसाई थे, उनकी प्रताड़ना होती थी, सारे लोग यहां भागकर आते थे। उस वक्त कांग्रेस पार्टी का वादा था कि आप धीरे-धीरे आइए, आप जब भी भारत आएंगे आपको नागरिकता दी जाएगी, लेकिन वह मुकर गई।
End Of Feed