ET Now Global Business Summit 2024, Amit Shah: लोकसभा चुनाव से पहले अमल में आएगा CAA कानून, ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित शाह की बड़ी घोषणा
ET Now Global Business Summit 2024, Amit Shah Speech: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के 8वें संस्करण का शुक्रवार (9 फरवरी) को आगाज हो गया। आज समिट का दूसरा दिन है। पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी समेत देश-दुनिया के बुद्धजीवियों ने दुनिया और भारत के बदलते आर्थिक हालातों पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सरकार के तीसरे टर्म में देश के हित में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे टर्म के लिए नीतियां बनाने के लिए करीब 15 लाख लोगों से चर्चा की गई है। तीसरे टर्म में देश सुपर स्पीड से काम करेगा। यह मोदी की गारंटी है।
वन नेशन- वन इलेक्शन देश की जनता को तय करना है
इस पर कमेटी बनाई गई है, जो कई बुद्धजीवियों से बात कर रही है। मार्च के शुरुआत में कमेटी रिपोर्ट आ जाना चाहिए। उसके तुरंत बाद चुनाव होने हैं। अब देश की जनता को तय करना चाहिए कि वन नेशन-वन इलेक्शन पर होना चाहिए कि नहीं।समान नागरिक संहिता पर क्या बोले शाह?
समान नागरिक संहिता, भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा जनसंघ के समय से रहा है। हालांकि, यह संविधान का विषय है। संविधान निर्माताओं ने कहा है कि जब अनुकूल समय आए तब समान नागरिक संहिता बननी चाहिए। उस पर खुद जवाहर लाल नेहरू के हस्ताक्षर हैं। यूसीसी का उत्तराखंड का जो कानून आया है, उस पर सामाजिक और धार्मिक बहस होनी चाहिए।Amit Shah on CAA: लोकसभा चुनाव से पहले जारी होग CAA का नोटिफिकेशन
अमित शाह ने कहा, CAA कानून लोकसभा चुनाव से पहले अमल में आएगा। इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस पर किसी को कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है।कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी पर अमित शाह क्या बोले?
कृष्ण जन्मभूमि, ज्ञानवापी पर अमित शाह ने कहा, देश संविधान से चलता है। दोनों मुद्दे हैं अदालत में हैं, मुझे नहीं लगता इस पर सरकार की कोई भी टिप्पणी उचित होगी।गौरव के साथ हुआ राम मंदिर का निर्माण- अमित शाह
500 साल से दुनियाभर के कई लोग और पूरा देश मानता था कि राम का मंदिर वहीं बनना चाहिए, जहां उनका जन्म हुआ था। लेकिन इस मुद्दे को दबाया गया। मैं देश की जनता से कहना चाहता हूं कि कई लोग मानते थे कि फैसला आएगा तो दंगा होगा। जजमेंट आया तो न किसी ने विजय जुलूस निकाला न पटाखे फोड़े और गौरव के साथ राम मंदिर बन गया।भारत रत्न पर राजनीति पर क्या बोले शाह?
अमित शाह ने भारत रत्न के ऐलान के बाद हो रही राजनीति पर कहा कि चाहे चौधरी चरण सिंह हों, नरसिम्हा राव हों या एमएस स्वामीनाथन हों - इन सभी लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चौधरी चरण एक मात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने इस मुद्दे पर नेहरू का विरोध किया और कांग्रेस छोड़ी कि किसान की भूमि पर किसान का अधिकार है। इसी तरह, पीवी नरसिम्हा राव ने कांग्रेस को एक संस्था बनाने के लिए उन्होंने बड़ा योगदान दिया। एमएस स्वामीनाथन ने भारत में हरित क्रांति लाई, उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता।राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं- अमित शाह
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो यात्रा' करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के समय ही देश का बंटवारा कर चुकी है। उनका कहना है कि नैतिक आधार पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का 'भारत जोड़ो' पर कोई अधिकार नहीं है।पीएम मोदी की जाति पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की जाति गुजरात में 1994 की 25 जुलाई को ओबीसी में लिस्ट की गई। जब यह हुआ मोदी जी एक भी चुनाव नहीं लड़े थे। भारत सरकार ने वर्ष 2000 में इसे केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किया। अमित शाह ने साझा किया कि इन दोनों कार्यकालों के दौरान नरेंद्र मोदी न तो सीएम थे और न ही पीएम।कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय- अमित शाह
कांग्रेस के पेट में दुख रहा है कि श्वेत पत्र से उनके घोटाले उजागर हुए हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय हैं।2014 में देश गहरे आर्थिक संकट में था- अमित शाह
2014 में देश गहरे आर्थिक संकट में था। पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। देश की बैलेंस सीट बनने की स्थिति में नहीं थी, राजस्व का घाटा छिपाना पड़ता था। हर कोई मानता था कि भारत की स्टोरी अब समाप्त हो गया।यह चुनाव एनडीए बनाम INDIA के बीच नहीं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, यह चुनाव एनडीए बनाम INDIA गठबंधन के बीच नहीं है। यह चुनाव घोर निराशाा बनाम और उज्जवल भविष्य के बीच में है। यह चुनाव भ्रष्टाचार से युक्त शासन और जीरो टॉलरेंस के बीच में है। यह चुनाव आतंकियों के साथ बातचीत करने के वाली नीतियों वाले दलों और आतंक को खत्म करने वालों के बीच में है। यह चुनाव 80 करोड़ गरीबों के जीवन में पूरी सुविधा देकर भारत के विकास में लाने वालों और गरीबी हटाओ का नारा देने वाले लोगों के बीच में है।दुनिया में सबसे अच्छा होगा हमारा क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम
हमने क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के तीन कानून जो 160 साल पुराने थे, हमने उसे भारतीय कांस्पेट के अनुसार रिबिल्ट किया है और दंड की जगह न्याय को लाए हैं। जब ये कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं। हमारी क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम दुनिया की सबसे आधुनिक क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम होगा।कांग्रेस की विचारधारा से देश का भला नहीं हो सकता
ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित शाह ने कहा, हमारी विचारधारा पूरे भारत में पहुंचे, यही हमारा एजेंडा है। कांग्रेस जो विचारधारा लेकर निकली है, वो देश का भला नहीं कर सकती। इस देश की नीतियां भारत की मिट्टी की सु्गंध से बनी होनी चाहिए। किसी भी देश की पॉलिसी इंपोर्ट नहीं हो सकती।हमने हमेशा गठबंधन धर्म निभाया- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने कभी किसी को एनडीए से नहीं निकाला है, हमने हमेशा गठबंधन का का धर्म निभाया है। कई छोटे दलों के नेता को हमने मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया।मोदी युग में हो जाएगा विकसित भारत का पूरा काम- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, मैं मानता हूं कि 2047 के पहले ही मोदी एरा में ही इसका ज्यातातर काम समाप्त करने के एजेंडे पर देश की जनता मतदान करेगी।पहली बार संपूर्ण विकसित भारत के एजेंडे पर होगा चुनाव- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, अहम यह होगा कि चुनाव का एजेंडा क्या होगा? मैं मानता हूं पहली बार ऐसा चुनाव होगा, जिसमें भारत को महान राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। मोदी जी ने संपूर्ण विकसित भारत का एजेंडा रखा है।विपक्ष को भी पता है कि विपक्ष में ही बैठना है- अमित शाह
चुनाव के नतीजों में ज्यादा सस्पेंस नहीं बचा है। जिनके साथ चुनाव लड़ना है वे भी आश्वस्त हैं कि हमें विपक्ष में ही बैठना है।ग्लोबल बिजनेस समिट में पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह भारत की असीमित कल्पनाओं शीर्षक पर विचार रखेंगे।10:30 बजे पहुंचेंगे अमित शाह
ग्लोबल बिजनेस समिट के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। वे 'इमैजनिंग इंडिया अनलिमिटेड' पर अपने विचार रखेंगे। अमित शाह करीब 10:30 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे।भविष्य की पीढ़ियों के लिए काम करके जाना चाहता हूं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी पूरा करके नहीं जाना चाहता, भविष्य के लिए ठोस काम करके जाना चाहता हूं। खजाना खाली कर 4 वोटों की राजनीति से दूर रहता हूं, इसलिए बेहतर वित्त प्रबंधन किया है।पीएम मोदी ने खींचा देश की विकास यात्रा का खाका
ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास का खाका खींचा। पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश ने तेज गति से तरक्की की है और इकोनॉमी मजबूत हुई है। पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी कहा कि वह भविष्य के लिए योजना बना रहे हैं। उन्होंने पिछले 70 साल बनाम 10 साल के कामकाज का लेखाजोखा भी पेश किया।दिल्ली से जयपुर के बीच हवा में चलने वाली बस चलाएंगे- गडकरी
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में दिल्ली से जयपुर के बीच स्काई बस चलाने की बात कहकर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि अब उनकी योजना धौलाकुआं से मानेसर के बीच 40 सीटर स्काईबस चलाने की बात कही। यही नहीं, उन्होंने कहा कि वह दिल्ली से जयपुर के बीच भी स्काई बस चलाने पर विचार कर रहे हैं।पीयूष गोयल ने बताया, उनके लिए भारत का क्या मतलब
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपनी बात रखी और बताया कि उनके लिए एक भारत का क्या मतलब है। इस मंच से उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया जो उत्तर भारत बनाम दक्षिण भारत कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बिना कहा कि युवराज कहते हैं कि जितनी संख्या उतना हक। उन्होंने इस तरह के विवाद और बातों को दरकिनार किया।9 फरवरी को हुआ ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस का आगाज
देश-दुनिया के बदलते आर्थिक हालातों और उनकी चुनौतियों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट का आगाज हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के कई बुद्धजीवी अपने विचार रखेंगे। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, राजीव चंद्रशेखर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कार्यक्रम में पहुंचे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited