'हिंदू बनकर भी 75 साल से गुलाम हैं, हमारे यहां पंडित नहीं कराता पूजा' जीतनराम मांझी का अजीबोगरीब बयान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा है कि हिन्दू बनकर भी हम लोग 75 साल गुलाम हैं। उन्होंने मोकामा और गोपालगंज में महागठबंधन उम्मीदवार की जीत को तय बताया।

Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। हिंदू धर्म (Hindu Dharma) को लेकर दिए गए इस विवादित बयान से फिर राजनीतिक घमासान छिड़ सकता है। मोकामा (Mokama) व गोपालगंज (Gopalganj) उपचुनाव (By Election) में अनुसूचित जाति के झुकाव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू बनकर भी हम 75 साल गुलाम रहे, अब उनका हिंदू कार्ड नहीं चलेगा। जाति के नाम पर हमारे साथ लंबे समय भेदभाव किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

क्या कहा मांझी नेमांझी ने कहा, ' हिंदू बनकर अनुसूचित जाति को 75 साल हो गए, लेकिन वो अभी भी गुलाम बने हुए हैं। हम लोग अनुसूचित जाति का विकास का प्रयास करते हैं। किंतु हिंदू बनकर 75 साल हो गए, गुलाम ही बने हुए हैं। हम मनुवादियों का विरोध करते हैं और अंबेडकर के साथ हैं। पंडित मांस खाते है शराब पीते हैं. जात-पात ऊंच-नीच के नाम पर भेद है. पूजा पाठ में भी भेदभाव होता है। इस स्थिति को देखें तो पूजा नहीं करना चाहिए. हम इसका प्रचार कर रहे हैं गांव-गांव में प्रचारित किया जा रहा है. भाजपा का हिंदू कार्ड नहीं चलेगा।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed