Air Pollution:देश में हर 5 वीं मौत वायु प्रदूषण से ! दिल्ली-हरियाणा को यहां सबसे ज्यादा नुकसान

Air Pollution In India: लॉन्सेंट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल दमघोटूं हवा के कारण समय से पहले 16.7 लाख लोग जान गवां देते हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 30 शहरों में से 21 भारत में हैं। इसमें भी मौत की सबसे बड़ी वजह PM (Particulate Matter)है।

खतरनाक होता वायु प्रदूषण

मुख्य बातें
  • अकेले PM का लेवल ज्यादा होने से 9.8 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
  • साल 2024 तक 122 शहरों में 20-30 फीसदी प्रदूषण का स्तर कम करने का लक्ष्य है।
  • वायु प्रदूषण की वजह से इकोनॉमी को सालाना 37 अरब डॉलर का नुकसान है।

Air Pollution In India: देश में एक बार फिर प्रदूषण चर्चा में है। इस चर्चा का केंद्र दिल्ली और उसके पास के इलाके हैं। हालात यह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों की तुलना में दिल्ली में कई इलाकों में AQI लेवल 10 गुना तक बढ़ चुका है। दमघोंटू हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार हरकत में आई है और उसने कक्षा 5 तक के प्राइमरी स्कूल को शनिवार (5 अक्टूबर) से बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, डीजल वाहनों पर रोक लगाने जैसे कदमों का ऐलान किया है। इसी तरह यूपी के नोएडा में भी स्कूल बंद कर दिए गए है। इस तरह के कदम अब एक तरह से पिछले कुछ वर्षों से रूटीन बन गए हैं। लेकिन इसका ठोस हल निकलता नहीं दिख रहा है। और इसी का असर है कि साल 2021 में आई लॉन्सेंट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल दमघोटूं हवा के कारण समय से पहले 16.7 लाख लोग जान गवां देते हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 30 शहरों में से 21 भारत में हैं।

संबंधित खबरें
देशPM 2.5 लेवल (μg/m³)
बांग्लादेश76.9
चाड75.9
पाकिस्तान66.8
ताजिकिस्तान59.4
भारत58.1
स्रोत: World Air Quality Report-2021
संबंधित खबरें

वायु प्रदूषण से हर 5 वीं मौत

संबंधित खबरें
End Of Feed