एलएसी पर चीन की हर चाल होगी नाकाम, 'अपाचे हेलीकॉप्टर' से मिलेगी सेना को और ताकत

एलएसी पर चीन से निपटने के लिए सेना के एविएशन को अपाचे हेलीकॉप्टर की ताकत मिलेगी, जल्द ही इन हेलीकाप्टर को शामिल करने का काम शुरू होगा।

अपाचे से भारतीय फौज को मिलेगी और ताकत

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर अपने जमीनी डेप्लॉयमेंट को बढ़ाने के साथ-साथ अब भारतीय सेना अपनी एविएशन ब्रिगेड की ताकत को और ज्यादा बढ़ा रही है। इसके लिए भारतीय सेना की एविएशन विंग एलसीएच के साथ-साथ अटैक हेलीकॉप्टर AH 64 अपाचे के इंडक्शन की तैयारी में भी जुटी है। देश में बने प्रचंड के साथ अब अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्टर से अपनी आसमानी ताकत को बढ़ा बढ़ाने के लिए सेना ने अपने पायलट और टेक्निकल ग्रुप मेंबर्स को अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले साल सेना को अपाचे का पहला अटैक हेलीकॉप्टर मिलेगा और उसके बाद जल्द ही पांच और अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर्स मिल सकेंगे। जनवरी 2023 में ही टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड और बोइंग के ज्वाइंट वेंचर टाटा बोईंग एयरोस्पेस लिमिटेड ने सेना के पहले अपाचे का फ्रेम तैयार किया और डीजी आर्मी एविएशन को इसे सौंप दिया। यह फैसिलिटी हैदराबाद में है, इसके बाद इसे अमेरिका के एरिजोना में बोइंग की फैसिलिटी में भेजा जाएगा जहां दुनिया की तमाम तकनीकों से लैस कर भारतीय सेना के लिए सबसे ताकतवर अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर बनकर तैयार होगा ।

संबंधित खबरें

भारतीय सेना को मिल सकेंगे लगभग डेढ़ दर्जन अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर

संबंधित खबरें

2015 में सरकार ने अमेरिका से 39 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था जिसके बाद भारतीय वायुसेना को 22 अपाचे हेलीकॉप्टर दिए जा चुके हैं। अब बाकी 17 में से पहले 6 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर्स अगले 2 सालों के भीतर भारतीय सेना में शामिल हो जाएंगे और सेना की कोशिश है कि बाकी के 11 अपाचे भी सेना को ही मिल सके क्योंकि भारतीय सेना लगातार जमीन के साथ-साथ आसमान में भी अपनी ताकत को बढ़ाने पर जोर दे रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed