पीएम मोदी की एक और गारंटी: 'जो जनता से लूटा है, लौटानी पड़ेगी उसकी पाई-पाई'
Modi Ki Guarantee: झारखंड और ओडिशा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले करोड़ों के नोटों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि 'जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।' आपको पूरा माजरा समझाते हैं।
PM मोदी ने कांग्रेस पर कसा तीखा तंज।
Congress MP Dhiraj Sahu News: आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोप में ओडिशा स्थित एक शराब बनाने वाली कंपनी और इससे संबंधित कुछ इकाइयों के खिलाफ छापेमारी में बृहस्पतिवार को 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की। छापेमारी अबतक जारी है, जिसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू को लेकर करारा प्रहार किया है। उन्होंने ट्वीट करके इस कार्रवाई को मोदी की गारंटी करार दिया है।
'जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर किए पोस्ट में लिखा कि 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'
धीरज साहू के ठिकाने से अब तक कितने करोड़ बरामद?
आयकर की रेड झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर जारी है। अब तक इस छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक नकद बरामद किए जा चुके हैं, हालांकि मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि 200 करोड़ रुपये नकद मिल चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर तंज कसा है।
भाजपा राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कसा तंज
वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक ने तंज कसते हुए एक्स पर ये लिखा कि 'यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहां पड़े छापे में बरामद नगद की तस्वीरें है, सोचिए कि 70 साल से देश को खोखला करने वाले और कितने होंगे। हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हजारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है।'
शराब बनाने वाली कंपनी के खिलाफ छापेमारी
बताया जा रहा है कि ये छापेमारी बुधवार को शुरू हुई थी और विभाग के अधिकारियों ने नकदी की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए नोट गिनती करने की मशीन का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि उक्त नकदी 'बेहिसाबी' प्रतीत होती है। जिस समूह के खिलाफ छापेमारी की गई उसकी पहचान सूत्रों ने 'बौध डिस्टिलरी' के रूप में की। हालांकि कर अधिकारियों ने कुछ संबंधित इकाइयों के खिलाफ भी छापेमारी की।
किन-किन ठिकानों पर जारी है आईटी की छापेमारी?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया था कि सूत्रों के अनुसार, 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद कर ली गई है और छापेमारी जारी है। यह स्पष्ट नहीं है कि नकदी एक स्थान से या एक से अधिक स्थानों से बरामद की गई। बताया ये भी गया है कि छापेमारी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, बोलांगीर, संबलपुर के अलावा झारखंड की राजधानी रांची और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited