पीएम मोदी की एक और गारंटी: 'जो जनता से लूटा है, लौटानी पड़ेगी उसकी पाई-पाई'

Modi Ki Guarantee: झारखंड और ओडिशा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले करोड़ों के नोटों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि 'जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।' आपको पूरा माजरा समझाते हैं।

PM मोदी ने कांग्रेस पर कसा तीखा तंज।

Congress MP Dhiraj Sahu News: आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोप में ओडिशा स्थित एक शराब बनाने वाली कंपनी और इससे संबंधित कुछ इकाइयों के खिलाफ छापेमारी में बृहस्पतिवार को 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की। छापेमारी अबतक जारी है, जिसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू को लेकर करारा प्रहार किया है। उन्होंने ट्वीट करके इस कार्रवाई को मोदी की गारंटी करार दिया है।

'जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर किए पोस्ट में लिखा कि 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'

कांग्रेस पर मोदी का तंज।

तस्वीर साभार : Twitter

धीरज साहू के ठिकाने से अब तक कितने करोड़ बरामद?

आयकर की रेड झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर जारी है। अब तक इस छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक नकद बरामद किए जा चुके हैं, हालांकि मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि 200 करोड़ रुपये नकद मिल चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर तंज कसा है।
End Of Feed