हर गांव और मोहल्ले को 22 जनवरी को राममय बनाना है- चंपत राय ने बताया राम मंदिर के उद्घाटन पर क्या-क्या हैं तैयारियां

चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी उतना ही इम्पोर्टेन्ट दिन है , जितना कि 15 अगस्त 1947 और कारगिल विजय दिवस। 23 जनवरी से सब रामलला का दर्शन कर सकेंगे। हर गांव और मोहल्ले को 22 जनवरी को राममय बनाना है।

22 जनवरी को राम मंदिर का होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने के तीन साल बाद, अयोध्या के राम मंदिर के अभिषेक समारोह की तारीख 22 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 7,000 से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजा है, जिसमें लगभग 3,000 वीवीआईपी, देश के विभिन्न हिस्सों से 4,000 साधु-संत, 50 देशों के प्रतिनिधि और राम मंदिर का हिस्सा रहे 'कार सेवकों' के परिवार के सदस्य शामिल हैं। उद्घाटन की तैयारियों को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी को माहौल राममय बनाना है।

क्या बोले चंपत राय

चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी उतना ही इम्पोर्टेन्ट दिन है , जितना कि 15 अगस्त 1947 और कारगिल विजय दिवस। 23 जनवरी से सब रामलला का दर्शन कर सकेंगे। हर गांव और मोहल्ले को 22 जनवरी को राममय बनाना है। चंपत राय ने कहा- "22 जनवरी को आप जिस गांव , मोहल्ले में आप रहते हो, वहां सुबह ही पूजा करो और प्रसाद बांटो , और शाम को अपने घरो में दीपक जलाओ।"

End Of Feed