राजस्थान के रण में कांग्रेस बनाम कांग्रेस! पायलट पर बोले रंधावा- जो CONG छोड़कर गया उसका हाल क्या हुआ सबको पता है

पायलट ने अपनी पांच दिन की जनसंघर्ष पदयात्रा के समापन पर सोमवार को जयपुर में आयोज‍ित सभा में सरकार के सामने तीन मांग रखीं जिनमें राजस्‍थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) को बंद कर इसका पुनर्गठन करना, परीक्षा पत्र लीक होने से प्रभावित प्रत्येक नौजवान को उचित आर्थिक मुआवजा देना शामिल है।

राजस्थान में पायलट बनाम अशोक गहलोत की लड़ाई जारी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी फूट दिखाई दे रही है। ऐसा लग रहा है जैसे राजस्थान में लड़ाई कांग्रेस बनाम कांग्रेस की है। सचिन पायलट, अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसी के लेकर अब राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट पर बड़ा हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उनका अंजाम क्या हुआ, ये सबको पता है।

बीजेपी पर साधा निशाना

रंधावा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने अपने क‍िसी नेता का साथ नहीं छोड़ा और जो कांग्रेस को छोड़कर गया है उसका हाल सभी जानते हैं। इसके साथ ही रंधावा ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा क‍ि सात साल तक दो हजार का एक नोट नहीं चला पाने वाली सरकार पूछती है क‍ि कांग्रेस ने सत्तर साल में किया।

पहुंचे हैं जयपुर

रंधावा शनिवार को जयपुर पहुंचे। जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं ने जब उनसे कांग्रेस में असंतुष्ट नेता सचिन पायलट के भविष्य के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कोई नाम लिए बिना कहा- "पार्टी तो कभी क‍िसी को नहीं निकालना चाहती। कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो हर आदमी का सत्कार करती है और जो पुराने हैं उनको तो कभी भी नहीं छोड़ना चाहती। कांग्रेस ने क‍िसी को नहीं छोड़ा (नि‍काला), और जो कांग्रेस को छोड़कर गया है उसका जो हाल हुआ है उसे आप सब जानते हैं।"

End Of Feed