'कुछ भी हैक हो सकता है...' मोदी के पूर्व मंत्री को Elon Musk का जवाब, राजीव चंद्रशेखर ने कहा- हां, लेकिन...; EVM पर तेज हुई बहस

Elon Musk vs Rajeev Chandrasekhar on EVM: यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एलन मस्क ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है और इसे हटा दिया जाना चाहिए। इस तर्क को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने खारिज कर दिया। हालांकि, एलम मस्क ने फिर से अपने जवाब में कहा है कि कुछ भी हैक किया जा सकता है।

राजीव चंद्रशेखर और एलन मस्क के बीच ईवीएम को लेकर बहस तेज हो गई है। (फोटो: PTI/AP)

Elon Musk vs Rajeev Chandrasekhar on EVM: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक किया जा सकता है या नहीं? इस सवाल को लेकर दुनिया के सबसे अमीर अरबपति कारोबारी एलन मस्क और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच बहस तेज हो गई है। दोनों ने ट्विटर पर ईवीएम को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं। एलन मस्क का कहना है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है तो राजीव चंद्रशेखर ने भारत में डिजाइन ईवीएम की सुरक्षा पर भरोसा जताया है।

दरअसल, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एलन मस्क ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है और इसे हटा दिया जाना चाहिए। इसके विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपना तर्क रखते हुए कहा कि भारतीय ईवीएम कस्टम-डिजाइन किए गए हैं। ये सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं। इसके जवाब में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि कुछ भी हैक किया जा सकता है।

End Of Feed