टीम डोभाल हुई और मजबूत, नए एडिशनल NSA की हुई नियुक्ति, जानिए कौन हैं राजिंदर खन्ना

Rajinder Khanna : डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और R&AW के पूर्व चीफ राजिंदर खन्ना को एडिशनल नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर बनाया गया है। यही नई टीवी रविचंद्रन और पवन कपूर की नियुक्ति उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर हुई है। इससे एनएसए अजीत डोभाल की टीम और मजबूत हो गई है।

राजिंदर खन्ना एडिशनल एनएसए।

मुख्य बातें
  • राजिंदर खन्ना को एडिशनल नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर बनाया गया
  • टीवी रविचंद्रन और पवन कपूर की नियुक्ति उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर
  • 1978 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं राजिंदर खन्ना
Rajinder Khanna : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की टीम और मजबूत हो गई है। सरकार ने उनकी टीम में नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और R&AW के पूर्व चीफ राजिंदर खन्ना को एडिशनल नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर बनाया गया है। यही नई टीवी रविचंद्रन और पवन कपूर की नियुक्ति उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर हुई है। रविचंद्रन अभी इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्पेशल डाइरेक्टर और कपूर विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) के रूप में काम कर रहे हैं।

रॉ के चीफ रह चुके हैं

गत मंगलवार को सरकार ने इन नई नियुक्तियों के सिलसिले में एक अधिसूचना जारी की। ये सभी अधिकारी एनएसए अजीत डोभाल के साथ काम करेंगे। खन्ना साल 2014 से 2016 तक भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के चीफ रह चुके हैं। कुछ दिनों पहले एनएसए डोभाल को भी एनएसए पद पर तीसरा कार्यकाल मिला। समझा जाता है कि एनएसए के साथ इन अधिकारियों का तालमेल अच्छा है।
End Of Feed