J&K Attack: कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों का हमला, CRPF इंस्पेक्टर शहीद

Gunfire in Udhampur jammu kashmir: उधमपुर के बसंतगढ़ के दादू इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं।

उधमपुर के बसंतगढ़ के दादू इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ सीआरपीएफ बटालियन की आगे की तैनाती के लिए
  • तैयार की जा रही चौकी की प्रगति की जांच करने गए थे
  • इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें वो शहीद हो गए

Gunfire in Udhampur jammu kashmir: कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ के दादू इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है इस हमले में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ये यह सुरक्षा बलों पर एक आतंकवादी हमला था जिसमें घायल अधिकारी ने दम तोड़ दिया, सूत्रों के अनुसार, उधमपुर जिले के रामनगर के चील इलाके में सीआरपीएफ की 187 बटालियन की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने भारी गोलीबारी की, जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर जिनका नाम कुलदीप था वो शहीद हो गए हैं।

End Of Feed