अरविंद केजरीवाल की फिर टूटी उम्मीदें, अदालत ने 20 अगस्त तक बढ़ाई हिरासत

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत ने एक बार फिर झटका दिया है। सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। आबकारी ‘घोटाला’ मामले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट को लेकर अदालत आगामी 12 अगस्त, 2024 को सुनवाई कर सकती है।

सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल को झटका, न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ी।

Arvind Kejriwal Big Setback: एक बार फिर सीएम केजरीवाल की उम्मीदों पर अदालत ने पानी फेर दिया है। दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी।

चार्जशीट पर 12 अगस्त को कर सकती है विचार

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किये जाने के बाद केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ा दी। अदालत इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र पर 12 अगस्त को विचार कर सकती है।

उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल की पत्नी से की मुलाकात

इससे पहले शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी थे। ठाकरे की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे। केजरीवाल की आप और ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) की घटक हैं।

End Of Feed