EXCLUSIVE: भारतीय डेस्टिनेशन का नहीं कर सकते मुकाबला, पीएम मोदी के 'वेड इन इंडिया' कैंपेन पर बोले ग्रीस के प्रधानमंत्री

टाइम्स नाउ के साथ खास इंटरव्यू के दौरान ग्रीक पीएम ने कहा कि वह ग्रीस के प्रधानमंत्री के रूप में भारत का दौरा करके बहुत खुश हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह 16 वर्षों में किसी ग्रीक पीएम की पहली यात्रा है।

ग्रीस के पीएम का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Greek PM in India: ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) ने कहा है कि ग्रीस में कई ऐसी जगहें हैं जहां भारतीय डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। टाइम्स ग्रुप की ग्रुप एडिटर नाविका कुमार के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मित्सोटाकिस ने कहा कि सेंटोरिनी के अलावा ग्रीस में कई ऐसी जगहें हैं जहां बॉलीवुड शूटिंग कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वेड इन इंडिया' अभियान और भारत में ही डेस्टिनेशन वेडिंग की अपील पर प्रतिक्रिया जताते हुए ग्रीक प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि हम भारतीय शादियों के लिए कभी भी भारतीय जगहों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। हमें अभी एक छोटा सा ही हिस्सा मिल पाया है।

कहा- निजी केमिस्ट्री बहुत अहम

ग्रीक पीएम ने कहा, निजी केमिस्ट्री बहुत महत्वपूर्ण है, और यह विश्वास के बुनियादी रिश्ते से शुरू होती है। सबसे पहले देशों को अपने हितों को देखने की जरूरत है। अगर अच्छी व्यक्तिगत केमिस्ट्री है तो हम बहुत तेज गति से बदलाव ला सकते हैं। पीएम मोदी की सत्ता में वापसी की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए मित्सोटाकिस ने कहा, आगामी चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए चीजें काफी अच्छी दिख रही हैं और निश्चित रूप से इस रिश्ते को और विकसित करने के लिए जल्द ही फिर से मिलने का मौका मिलेगा।

ग्रीक पीएम बोले, भारत दौरा करके बहुत खुश हूं

इस इंटरव्यू के दौरान ग्रीक पीएम ने कहा कि वह ग्रीस के प्रधानमंत्री के रूप में भारत का दौरा करके बहुत खुश हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह 16 वर्षों में किसी ग्रीक पीएम की पहली यात्रा है। पिछले साल पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा पर बोलते हुए मित्सोटाकिस ने कहा, जब प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले अगस्त में हमसे मिलने का फैसला किया तो मुझे बहुत खुशी हुई, और मुझे लगता है कि वह यात्रा वास्तव में हमारे द्विपक्षीय संबंधों को पूरी तरह से अलग ट्रैक पर लाने का अवसर था।
End Of Feed