छपरा से EXCLUSIVE रिपोर्ट: जहरीली शराब से 76 मौत के बाद एक्शन में नीतीश सरकार, माफिया की धरपकड़ हुई तेज

छपरा से EXCLUSIVE रिपोर्ट: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्ष के हंगामे के बाद नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है। शराब माफिया के खिलाफ धरपकड़ जारी है।

छपरा से EXCLUSIVE रिपोर्ट: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 76 लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर विपक्ष ने बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई। छपरा शराब कांड के बाद बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है। कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की। छपरा में शराब माफिया के खिलाफ एक्शन चल रहा है।उधर बिहार मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अभी तक सिर्फ 38 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक, गुजरात, एमपी में ज्यादा मौतें हुईं। सरकार कोई आंकड़े नहीं छुपा रही है। 25 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है। स्पेशल टीम कई जगह रेड मार रही है।
संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed